युवाओं को प्रोफेशन कोर्स कराएगा युवा कल्याण विभाग, आवेदन शुरू

युवा कल्याण विभाग की ओर से अनुसूचित जाति के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए अब प्रोफेशन कोर्स भी कराए जाएंगे। पहले चरण में फूड ब्रेवरेज सर्विसेज, फूड प्रोडक्शन व हाउस कीपिंग का कोर्स शुरू किया जा रहा है। इसमें देहरादून समेत अन्य जिलों के लिए कुल 139 सीटें निर्धारित की गई हैं। आवेदन की अंतिम तिथि तीन मार्च तय की है।


 

विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन कोर्स की समयावधि तीन माह की होगी। विभाग राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान (गढ़ी कैंट) के सहोयग से युवाओं को ये कोर्स कराएगा।

इन्हें रहने व खाने की निशुल्क सुविधा भी मुहैया कराई जाएंगी। युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार पाने योग्य बनाया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों को प्लेसमेंट भी देंगे। विभाग इस योजना को लेकर खासा उत्साहित नजर आ रहा है।

ये हैं शर्ते 

- 10वीं पास हो। ब्लॉकों से मैरिट के आधार पर चयन होगा
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम 28 वर्ष हो।
- उत्तराखंड के मूल निवासी हों।
- अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र हो।